माधव विद्या निकेतन स्कूल , अमृतसर के विद्यार्थियों ने नशा विरूद्ध रैली में भाग लिया ।
माधव विद्या निकेतन स्कूल , अमृतसर के विद्यार्थीयों ने आज पंजाब गवर्नर श्री गुलाब सिंह कटारिया जी द्वारा निकाली गयी नशा विरूद्ध रैली में भाग लिया । यह रैली भंडारी पुल से आरंभ होकर जलियाँवाला बाग में जाकर समापन हूई । रैली के दौरान रास्ते में सुभाष चन्द्र बोस , शहीद उद्यम सिंह , मदन लाल ढिंगरा , डॉ भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किये गये । अंतिम चरण में जलियाँवाला बाग पहुँच कर हत्याकांड के दौरान हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी । यात्रा के दौरान विद्यार्थीयों ने भारत माता की जय , वंदे मातरम् , नशा छुड़ाओ देश बचाओ के घोष लगाये । इस यात्रा में मुख्य तौर पर विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों एवं श्री विशाल वधावन जी ( अस्सिटैंट डीपटी कमिश्नर ) ने में भाग लिया ।




