माधव विद्या निकेतन में तीन दिवसीय संकुल प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 1 जुलाई से 3 जुलाई 2025 तक किया गया। इस वर्ग में अमृतसर विभाग के 4 विद्यालय माधव विद्या निकेतन सी. से. स्कूल अमृतसर,एस वी एम फतेहगढ़ चूड़ियां, एस वी एम तरन तारण एवं एस वी एम डेरा बाबा नानक के 85 शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।








